सार
Bihar assembly elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार राज्य ‘जंगल राज’ नहीं आने देगा और सुशासन के लिए वोट देगा।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत शुक्रवार को समस्तीपुर से की। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम (समस्तीपुर) में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के दौरान इतनी बड़ी तादात में आपका आना हम सब के लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आप सबका नमन करता हूं। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं। कल से छठी मैय्या के महापर्व का भी शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार आपके मूड ने यह पक्का कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी एनडीए सरकार।