https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Sensex Closing Bell: चंद्रयान 3 को बाजार की हरियाली भरी शुभकामना, सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, निफ्टी 19450 के करीब

 सार

Sensex Closing Bell: चंद्रयान 3 को बाजार की हरियाली भरी शुभकामना, सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, निफ्टी 19450 के करीब




विस्तार

चांद की सतह पर चंद्रयान 3 की लैडिंग से पहले घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर निशान पर बंद होकर अपनी शुभकामनाएं दी है। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 213.27 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 65,433.30 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 47.55 (0.25%) अंक मजबूत होकर 19,444.00 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को अदाणी पावर के शेयरों में लगभग 6.65% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर एचएएल के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बाजार में आई मजबूती

बुधवार को शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। एनएसई  पर निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post