https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Sukhee Poster: मीडिल क्लास महिला की कहानी बड़े पर्दे उतारने आ रही है शिल्पा, फिल्म 'सुखी' का फर्स्ट लुक आउट

 सार

90 के दशक की बेहतरीन अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शिल्पा शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा। 30 साल के फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस ने एक से एक बढ़कर फिल्म की हैं।




विस्तार

90 के दशक की बेहतरीन अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शिल्पा शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा। 30 साल के फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस ने एक से एक बढ़कर फिल्म की हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘सुखी’ में एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म घोषणा के बाद से ही लगातर चर्चा में बनी हुई है। साथ ही इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने भी आ गया है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म 22 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से सोनल जोशी बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही है। ‘सुखी’ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

‘सुखी’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो अपनी पहचान भूल चुकी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सुखप्रीत कालरा उर्फ ‘सुखी’ एक 38 वर्षीय पंजाबी हाउसवाइफ हैं जो 20 साल बाद अपने स्कूल के रीयूनियन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाती हैं। ढेर सारे अनुभवों से गुजरते हुए वह खुदको पहली बार एक मां और एक पत्नी नहीं बल्कि एक महिला के रूप में देखती है। ‘सुखी’ हर महिला की कहानी को दर्शाने के लिए तैयार है जो अपने आप को भूल चुकी है। हाल ही में रिलीज हुए लेटेस्ट पोस्टर में शिला शेट्टी का सादगी भरा लुक देखने को मिला है।

साल 1993 में शिल्पा शेट्टी ने शाह रुख खान की हिंदी फिल्म 'बाजीगर' से सिनेमा जगत में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जानवर, रिश्ते, धड़कन, छोटे सरकार, इंडियन और अपने' जैसी कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आखिरी बार शिल्पा को फिल्म 'निकम्मा' में बड़े पर्दे पर देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post