सार
कस्टम की टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले।
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को बैंकॉक की फ्लाइट से आए भारतीय यात्री से कस्टम की टीम ने 2.24 करोड़ रुपये का 4.204 ग्राम सोना बरामद किया।
Crime: बैंकॉक से जूस के डिब्बों में छिपाकर ला रहा था करीब ढाई करोड़ सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
सार
75195 Followers
कस्टम की टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले।

कस्टम की टीम ने सोना बरामद किया। - फोटो : एएनआई
Tags
देश