https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Crime: बैंकॉक से जूस के डिब्बों में छिपाकर ला रहा था करीब ढाई करोड़ सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 सार

कस्टम की टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले।



विस्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को बैंकॉक की फ्लाइट से आए भारतीय यात्री से कस्टम की टीम ने 2.24 करोड़ रुपये का 4.204 ग्राम सोना बरामद किया।

Crime: बैंकॉक से जूस के डिब्बों में छिपाकर ला रहा था करीब ढाई करोड़ सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: काव्या मिश्रा Updated Tue, 21 Nov 2023 02:13 PM IST
सार

कस्टम की टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले। 

Delhi Customs have seized gold bars weighing 4.204 kgs valued at Rs 2.24 Crores brought by Indian from Bangkok
कस्टम की टीम ने सोना बरामद किया। - फोटो : एएनआई



बताया जा रहा है कि टीम ने शक होने पर आरोपी को रोका और जांच की। जांच में उसके बैग से जूस के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसके अंदर सोने के कई टुकड़े मिले। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बैंकॉक से दिल्ली वापस आया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही टीम पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post