https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Parliament Session : लोकसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक सस्पेंड सांसदों की संख्या 146 हुई

 खास बातें



Parliament Winter Session 2023, Lok Sabha Security Breach News:तीन नए आपराधिक विधेयक आज राज्यसभा में पेश किए गए हैं। बता दें कि ये तीनों नए विधेयक बुधवार को लोकसभा से पास हो गए। साथ ही टेलीकॉम बिल राज्यसभा से और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित विधेयक लोकसभा से पास हो गया है। वहीं लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सरकार से जवाब की मांग कर रहा है। 

लाइव अपडेट

03:23 PM, 21-DEC-2023

लोकसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित

लोकसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। निलंबित सांसदों में दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुलनाथ का नाम शामिल है। बता दें कि इसके बाद कुल निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है। 
02:34 PM, 21-DEC-2023

राज्यसभा में टेलीकॉम बिल 2023 को मिली मंजूरी

टेलीकॉम बिल 2023 को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा से इस बिल को मंजूरी मिल चुकी है। टेलीकॉम बिल 2023, टेलीग्राफ एक्ट 1885, इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933 और टेलीग्राफ वायर्स एक्ट 1950 की जगह लेगा। 
02:28 PM, 21-DEC-2023

तीन नए आपराधिक विधेयक राज्यसभा में पेश

तीन नए आपराधिक विधेयक भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल को राज्य सभा में पेश कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इन विधेयकों को राज्यसभा के पटल पर रखा। ये विधेयक बुधवार को लोकसभा से पास हो चुके हैं। 
02:12 PM, 21-DEC-2023

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से संबंधित विधेयक लोकसभा में पास

लोकसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति और सेवा शर्तों से संबंधित विधेयक पास हो गया है। यह विधेयक राज्यसभा से पहले ही पास हो चुका है। अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा। 
01:46 PM, 21-DEC-2023

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक बनाने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा इसका वीडियो बनाने के खिलाफ भाजपा ने आज दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया। भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि 'विपक्ष ने लोकतंत्र का अपमान किया है। उपराष्ट्रपति की नकल ही नहीं उतारी गई है बल्कि उनका मजाक उड़ाया गया है। यह जाट समुदाय के बेटे का अपमान है, किसान के बेटे का अपमान है और उपराष्ट्रपति का अपमान है। ऐसे में भाजपा इसका विरोध क्यों नहीं करेगी?' भाजपा राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है। 

01:05 PM, 21-DEC-2023

'विपक्षी सदस्य नियोजित तरीके से निलंबित हो रहे, यह तरीका सही नहीं'- लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी सांसद नियोजित तरीके से खुद को निलंबित करा रहे हैं। दरअसल गुरुवार को कांग्रेस के तीन सांसदों ने आसन के पास आकर तख्तियां दिखाईं और नारेबाजी की। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ओम बिरला ने कहा कि सदस्य नियोजित तरीके से आकर आसन से कह रहे हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया जाए, यह तरीका सही नहीं है। लोकसभा स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त होते ही कांग्रेस सांसदों डीके सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ का नाम लेते हुए कहा 'आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं। यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है।'
12:58 PM, 21-DEC-2023

'भाजपा निचले स्तर की राजनीति कर रही है'

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने विपक्ष के प्रदर्शन पर कहा कि 'जब जाट किसान गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और भाजपा सरकार पुलिस से लाठी इस्तेमाल करने को कह रही थी, तब किसानों या जाटों का अपमान नहीं हुआ था। जब महिला पहलवान, जो कि जाट समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, वह यौन शोषण के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं थी तब भी जाटों का अपमान नहीं हुआ था। जब स्पीकर मीरा कुमार का मजाक बनाया गया तब यह नहीं कहा गया कि यह दलितों का अपमान है। भाजपा निचले स्तर की राजनीति कर रही है और अपनी कमजोरी को छिपा रही है। यह हमारे इतिहास पर धब्बा है।'
 
12:49 PM, 21-DEC-2023

'राज्यसभा सभापति की नकल उतारना दुर्भाग्यपूर्ण'

झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ मांझी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि मजाक बनाना गलत था, ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन इसकी शुरुआत भाजपा ने की थी, जब उनके कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नकल उतारी। मैं इसकी निंदा करती हूं। संसद में एक स्वस्थ वातावरण होना चाहिए। विपक्ष सिर्फ चाहता है कि गृह मंत्री संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर संसद में बोलें, अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो यह सब हुआ ही नहीं होता। ऐसा लगता है कि यह सत्ताधारी पक्ष की रणनीति है।'
 
12:44 PM, 21-DEC-2023

मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को लोकसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, शर्तों की सेवाएं आदि से संबंधित विधेयक पेश किया। इस विधेयक को राज्यसभा से मंजूरी मिल चुकी है। 
12:11 PM, 21-DEC-2023

निलंबित सांसदों ने निकाला सरकार के खिलाफ मार्च

विपक्ष के निलंबित सांसदों ने गुरुवार को पुराने संसद भवन से लेकर विजय चौक तक मार्च किया। विपक्ष ने शुक्रवार से जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने की भी बात कही है। 
12:07 PM, 21-DEC-2023

संसद की कार्यवाही जारी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज सोलहवां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है और अभी राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है लेकिन विपक्ष की अधिकतर कुर्सियां खाली हैं। बता दें कि सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। 
11:17 AM, 21-DEC-2023

Parliament Session Live: लोकसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक सस्पेंड सांसदों की संख्या 146 हुई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'हम सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार नहीं चाहती कि ये आंदोलन हो। संसद में सदन के मुखिया भी नहीं चाहते कि सदन चले। लोकतंत्र में बात करना हमारा हक है लेकिन राज्यसभा सभापति इसे जातिवाद पर ले आए हैं।' खरगे ने कहा कि 'लोकसभा की सुरक्षा में जो सेंध लगी, हम उस पर बात करना चाहते हैं, अगर आप सदन में नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे? सदन में बताने वाली चीजें प्रधानमंत्री वाराणसी, अहमदाबाद और रेडियो-टीवी पर बता रहे हैं, वह सदन की अमर्यादा कर रहे हैं।'

Post a Comment

Previous Post Next Post