सार
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले ही भाजपा ने एक जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि नारे लगाए गए हैं।
विस्तार
कर्नाटक की विधान सौध में पाकिस्तान समर्थक नारे लगने का मामला गहराता जा रहा है। एक दिन पहले जहां एफएसएल रिपोर्ट को लेकर हंगामा मचा रहा, तो वहीं अब भाजपा ने एफआईआर में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन का नाम शामिल करने की मांग की है। इसके अलावा, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से अनुरोध किया है कि जांच पूरी नहीं होने तक उन्हें सदन की सदस्यता की शपथ नहीं लेने दी जाए।
निजी लैब की जांच रिपोर्ट के हवाले से भाजपा का दावा
गौरतलब है, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले ही कर्नाटक की भाजपा ने निजी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि नारे लगाए गए हैं। हालांकि इस रिपोर्ट को राज्य सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था।
नाम शामिल करने की मांग
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि अगर पार्टी निजी लैब की जांच रिपोर्ट जारी नहीं करती तो सरकार गिरफ्तारियां नहीं करवाती। प्राथमिकी में कांग्रेस नेता का नाम हटाए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थक नारे के मामले में हुसैन को चौथे आरोपी के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।
गौरतलब है, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे एक दिन पहले ही कर्नाटक की भाजपा ने निजी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि नारे लगाए गए हैं। हालांकि इस रिपोर्ट को राज्य सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था।
नाम शामिल करने की मांग
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि अगर पार्टी निजी लैब की जांच रिपोर्ट जारी नहीं करती तो सरकार गिरफ्तारियां नहीं करवाती। प्राथमिकी में कांग्रेस नेता का नाम हटाए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थक नारे के मामले में हुसैन को चौथे आरोपी के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।
Tags
देश