https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

सहारनपुर: आसपा प्रमुख चंद्रशेखर को मिली गोली से मारने की धमकी, नगीना सीट से चुनाव मैदान में हैं भीम आर्मी चीफ

 सार

नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर को गोली मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले मेरठ में धमकी मिलने के बाद उन्हें हाल ही में वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।




विस्तार

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर को गोली मारने की धमकी दी गई है।

मामले की शिकायत लेकर आसपा जिला अध्यक्ष करणवीर सिंहशाहिद के दर्शन कार्यकर्ता एसपी से मिलने पुलिस लाइन पहुंचे।जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो पार्टी तक भी पहुंचा है।

ऑडियो में एक युवक चंद्रशेखर को गोली मारने की बात कह रहा है। धमकी देने वाला कौन है? कहां का है? यह साफ नहीं है लेकिन उसका मोबाइल नंबर पकड़ में आ रहा है। मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को ऑडियो सहित शिकायती पत्र दिया जा रहा है। 

बता दें कि करीब आठ महीने पहले चंद्रशेखर पर हमला हो चुका है, जिसमें उन पर गोली चलाई गई थी जो उनको छूते हुए निकली थी। घटना में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही मेरठ के किसी व्यक्ति ने चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद चंद्रशेखर को पिछले सप्ताह ही वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post