https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Firozabad News: वर्दी में युवती संग रील बनवा रहे निरीक्षक अपराध, वीडियो वायरल

 


फिरोजाबाद। लाइनपार थाने के शौकीन मिजाज अपराध निरीक्षक ड्यूटी के साथ रील बनाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वह वर्दी की मर्यादा को भूलकर एक रेस्तरां में इस समय अपने समय को ज्यादा बिता रहे हैं। मंगलवार को पुलिस की वर्दी में दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह युवती के साथ कभी कार तो कभी आवास में रील बनवाते नजर आ रहे हैं। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर किया है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील बनाने का फैशन काफी बढ़ गया है। हर कोई अलग-अलग ढंग से रील बनाकर फेमस होने के सपने देख रहे हैं। आमजन के साथ पुलिसकर्मी भी इस फैशन से दूर नहीं हैं। ऐसे कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला शहर के थाना लाइनपार का उजागर हुआ है। कुछ महीने पूर्व मैनपुरी से ट्रांसफर होकर फिरोजाबाद आए निरीक्षक राजेश कुमार यादव को सबसे पहले दक्षिण थाने का निरीक्षक अपराध बनाया गया था। इसके बाद उन्हें लाइनपार थाने इसी पद पर भेज दिया गया था। लाइनपार थाने में उनके कई मामले चर्चाओं में रहे थे।

फिलहाल तो एक युवती के साथ वर्दी की मर्यादा भूलकर रील बनवाते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में निरीक्षक कार दौड़ा रहे थे और युवती से रील बनवा रहे थे। वहीं दूसरी वीडियो में एक आवास में सोफे पर बैठकर युवती से रील बनवाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है। हालांकि इंस्पेक्टर साहब अब अधिकारियों को अपनी सफाई दे रहे हैं कि युवती उनकी रिश्तेदार है। जबकि युवती दूसरी जाति की बताई जा रही है।

वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है। अनुशासन हीनता बरतने पर इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया है।
सौरभ दीक्षित, एसएसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post