सार
WAQF (Amendment) Bill 2024 : वक्फ संशोधन विधेयक के लिए जेपीसी गठित कर दी गई है। जेपीसी में कुल 31 सदस्य हैं। इनमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसद शामिल हैं। संसद द्वारा किसी खास विषय या विधेयक की गहन जांच करने के लिए जेपीसी को बनाया जाता है। जेपीसी क्या है? अब विधेयक में आगे क्या होगा? आइये जानते हैं..
विस्तार
देश में इस वक्त वक्फ की चर्चा जोरों पर है। शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए जेपीसी गठित कर दी गई। इससे पहले संसद में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। कांग्रेस और सपा समेत कई विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया। वहीं, सरकार ने कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड को मिली असीमित शक्तियों पर अंकुश लगाकर बेहतर और पारदर्शी तरीके से प्रबंधन किया जाएगा। सदन में हंगामे के बीच सरकार ने इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की सिफारिश कर दी।
बिल के पेश होने से पहले ही कांग्रेस समेत विपक्षी दल इसे संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के पास भेजने की मांग कर रहे थे। सदन में हंगामें के बीच सरकार ने बिल को जेपीसी के पास भेजने की सिफारिश की।
से में सवाल उठता है कि जेपीसी क्या होती है? जेपीसी का गठन कब किया जाता है? पहले जेपीसी का गठन कब हुआ है? अब इस विधेयक का क्या होगा? आइए जानते हैं.

संसद में बोलते किरेन रिजिजू - फोटो : संसद टीवी

संसद - फोटो : संसद टीवी वीडियो ग्रैब

संसद - फोटो :

Loksabha Speaker OM Birla - फोटो :
Tags
देश