https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में भव्य सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन राधा रानी मन्दिर कृष्णा पुरी में किया गया ।

सार 

धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में भव्य सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन राधा रानी मन्दिर कृष्णा पुरी में किया गया ।

फोटो 

फोटो 

विस्तार 

इस सुन्दर काण्ड को अन्ध महाविद्यालय के दिव्यांग भाइयों द्वारा समधुर वाणी में किया गया ।इस कार्यक्रम के आयोजन के सन्दर्भ में संघ की नगर अध्यक्ष डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने कहा कि यह आयोजन भक्ति भाव के प्रसार के उद्देश्य से ही नहीं अपितु समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ।इसमें‌ अन्ध महाविद्यालय के दिव्यांग भाइयों को भी आमंत्रित करने का विशेष उद्देश्य था कि उन्हें हम मुख्यधारा से जोड़े और उनके प्रति प्रेम व करुणा का भाव प्रसारित करें।शान्तुना चतुर्वेदी ने कहा आजकल महिलाएं किटि करती हैं उसी प्रकार हम‌ कीर्तन किटि करके अपनी भारतीय संस्कृति का संरक्षण करना चाहती हैं। मोटिवेशनल टाॅकर विष्णुप्रिया जी ने कहा कि आज हमारी युवा बहनें दिग्भ्रमित हो रहीं अतः ऐसे कार्यक्रम में जब हमारे परिवार व समाज की‌ बहने जुड़ेंगी तो उनके भाव और विचारों में परिवर्तन होगा।कार्यक्रम में सुन्दर काण्ड एवं भजन संध्या उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर संघ की संगीता माहेश्वरी ,सुभाष सैनी,स्वामी विवेक मुनि ,वृषभान गोस्वामी, ललित चतुर्वेदी, डाॅ एस एस गौतम,आदित्य गोस्वामी, सानिध्य गोस्वामी, अनामिका चौधरी, राजकुमार चतुर्वेदी, ज्योति सैनी,संदीप शर्मा, एवं समस्त भक्तगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट : अंजली मिश्रा ( ब्यूरो चीफ )

Post a Comment

Previous Post Next Post