भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती
ग्राम किदौना पोस्ट कुंडलिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज ब्लॉक मझगवाँ तहसील आंवला जिला बरेली 135 वी जयंती दिवस14 अप्रैल 2025 के अवसर पर 23 दिन पूर्व बौद्ध कथा का प्रोग्राम ग्राम किदौना में जयदेव शास्त्री ब अन्य कलाकारों द्वारा किया जा रहा है सभी क्षेत्रवासियों वा ग्राम वासियों को सादर आमंत्रित किया जाता है। डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर व महात्मा बुद्ध के प्रवचनो झांकियों द्वारा 21मार्च से 25 तक आयोजित होने जा रहा है।
भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की शुभकामनायें !
आज भारत के महान सपूत , समानता ,स्वतंत्रता और बंधुता के पोषक, भारतीय संविधान के निर्माता, समाजसुधारक, बौद्ध धर्म के पुनर्संस्थापक, स्त्री-समता के परोपकार, दलितों-पिछड़ों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे और मानवता के पक्षधर भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती है |
सभी भारतीयों को बाबासाहेब की जयंती पर हार्दिक शुभकामनायें !
आइये , हम आज पुनः बाबासाहेब द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने के संकल्प को दुहरायें और उनके बताये आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति संकल्पबद्ध होकर उनके कारवां को आगे बढ़ाएं !
जय भीम ! जय बुद्ध ! जय भारत !
अध्यक्ष। सहयोग करता , सोनपाल रोजगार सेवक
जय लाल गौतम। एड० प्रेमचन्द्र गौतम , मुन्नालाल ग्राम प्रधान
न0 9997207538 नरेश कुमार , अजीत सागर , राधेलाल
श्री रतन भारती निहाल उद्दीन , ताराचंद , पूरनलाल
न0 8923857580 सुशील कुमार , सुरेश चंद , अजय पाल मा०उमाशंकर रामनिवास राम सिंह मौर्य , उदयवीर सिंह , जमील अख्तर
रिपोर्ट : प्रेमचंद गौतम ( स्टेट हैड )