https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

रक्त स्वाभिमान रैली: गढ़ी रामी में क्षत्रियों की हुंकार, लहराईं तलवारें, एक लाख से पार हुई भीड़; पुलिस अलर्ट

 खास बातें

हेलीकॉप्टर से गढ़ी रामी पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू भैया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई हैं। बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। 


अपडेट

02:56 PM, 12-Apr-2025
सपा के पदाधिकारी किए गए नजरबंद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सपा के पदाधिकारी किए गए नजरबंद 
करणी सेना सम्मेलन के चलते सपा नेताओं को नजरबंद किया गया। पिनाहट के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस ने सुबह ही सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता को अपने पहरे में ले लिया। 
02:19 PM, 12-Apr-2025
एमजी रोड पर पसरा सन्नाटा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एमजी रोड पर सन्नाटा, वाहन खड़े कर बंद किया रास्ता
करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों की रैली के मद्देनजर एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग के साथ मार्ग को बंद करने के लिए बड़े वाहनों का भी सहारा लिया गया है। भगवान टाॅकीज चाैराहे पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर खड़े करवाए गए हैं। गाैरतलब है कि पिछले दिनों करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ सपा सांसद के आवास तक पहुंच गए थे।
02:07 PM, 12-Apr-2025
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी पहुंची
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच हैं। वह करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की गई थी।
01:55 PM, 12-Apr-2025
हाईवे से गुजरते युवा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राणा सांगा के सम्मान में...युवाओं में दिखा जोश
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। आगरा  में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे...जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।
01:49 PM, 12-Apr-2025
कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दाैरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक माैजूद रहे।
01:42 PM, 12-Apr-2025
डीसीपी ने फोर्स के साथ एमजी रोड पर किया फ्लैग मार्च
एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है, वहीं सपा सांसद के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।
01:38 PM, 12-Apr-2025
सम्मेलन स्थल पर लहराए डंडे और हथियार 
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दाैरान सम्मेलन में पुलिस फोर्स को देख युवाओं ने हथियार लहराए। गाैरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था।
01:09 PM, 12-Apr-2025
रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे ट्रैक्टर को रोका, ट्रॉली में छुपाकर रखे थे डंडे
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे लोगों को पुलिस ने सिकंदरा चौराहे पर रोक लिया। तलाशी ली गई तो ट्रॉली के अंदर से डंडे बरामद हुए। 
12:51 PM, 12-Apr-2025
सपा सांसद के आवास पर कड़ा सुरक्षा घेरा
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है। 
12:38 PM, 12-Apr-2025
शेर सिंह राणा पहुंचे
गढ़ी रामी में हो रही रक्तस्वाभिमान रैली में हिस्सा लेने के लिए शेर सिंह राणा पहुंच गए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुईं हैं। आलम ये है कि शेर सिंह राणा को मंच तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। 
12:11 PM, 12-Apr-2025
हाईवे की दुकानें बंद, बुलडोजर किए जब्त
सम्मेलन को लेकर पुलिस के निर्देशों के बाद हाईवे की दुकानों को बंद रखा गया है। कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को पहले ही जब्त कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सादा कपड़ों में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवान यहां तैनात किए गए हैं।
08:48 AM, 12-Apr-2025
पार्किंग हुई फुल
मंच के पास बनाई गई पार्किंग भी गाड़ियों से भर चुकी है।  पेयजल के लिए टैंकर खड़े किए गए हैं। सम्मेलन में आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज कट से पहुंच रहे हैं। बता दें शुक्रवार को पूरे दिन आयोजन समितियों से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचते रहे। सम्मेलन के दौरान युवाओं की टोली व्यवस्था संभालने को तैनात रहेगी। भोजन की व्यवस्था भी है। 

08:48 AM, 12-Apr-2025
इन जिलों से पहुंच रहे लोग 
एत्मादपुर के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर आगरा के साथ ही एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़ सहित तमाम जिलों से लोग पहुंच चुके हैं। यहां बनाया गया पंडाल पूरा भर चुका है। राणा सांगा पर सपा सांसद के विवादित बयान को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है। वहीं पुलिस भी अलर्ट दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ जगह पुलिस द्वारा इन लोगों को आयोजन स्थल पर पहुंचने से रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।
08:45 AM, 12-Apr-2025

रक्त स्वाभिमान रैली: गढ़ी रामी में क्षत्रियों की हुंकार, लहराईं तलवारें, एक लाख से पार हुई भीड़; पुलिस अलर्ट

राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए गढ़ी रामी में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। बाइक और कारों से हुजूम उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ यहां बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ को देख पुलिस के पसीने भी छूट रहे हैं। गढ़ी रामी में 20 बीघे से अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पंडाल खचाखच भर गया है। वहीं अभी-अभी शेर सिंह राणा भी आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post